पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह उर्फ़ गुड्डू की खुली हिस्ट्रीशीट, हुयी ये कार्यवाही

उत्तर प्रदेश, अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष रहे तेजवीर सिंह उर्फ़ गुड्डू को सिविल लाइन पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी बनाते हुए जेल भेज दिया है

कल गिरफ़्तार करने के बाद आज कोर्ट में पेश करने के उपरांत गुड्डू को जेल भेजा गया| गिरफ्तारी के समय वह जेल में निरुद्ध अपने बेटे की जमानत पैरवी के सिलसिले में ज़िला एंव सत्र न्यायालय गए थे|

वहां से निकलते समय पिछले गेट पर पुलिस ने दबोच लिया , क्वारसी थाने के हिस्ट्रीशीटर (64/ए पर दर्ज) गुड्डू की गिरफ्तारी की खबर कुछ ही देर में जिले में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। लोग तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे।

ये भी पढ़े –मुजफ्फरनगर, बागपत के बाद शामली में किसानों की महापंचायत आज

पंचायत चुनाव से ऐन पहले इस गिरफ्तारी ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तेजवीर सिंह गुड्डू की मुश्किलें 10 जनवरी की देर रात से बढऩा शुरू हुई हैं। आरोप है कि उनके दो बेटों दीपक चौधरी (जिला पंचायत सदस्य) व कार्तिक चौधरी ने अपने दोस्तों शोभांस व मोंटी ठाकुर संग मिलकर सेंटर प्वाइंट पर हुए विवाद के बाद आगरा रोड पर शहर के नामचीन उद्योगपति स्वप्निल जैन की लैंबॉरगिनी कार में इरादतन हमले के इरादे से अपनी थार गाड़ी से टक्कर मारी थी।

इस मामले में सीसीटीवी के आधार पर मडराक पुलिस ने उनके दोनों बेटों व दोस्तों पर मुकदमा दर्ज कर दीपक को गिरफ्तार किया था| वही गुड्डू के दूसरे बेटे कार्तिक व उसके दोस्त मोंटी ने कोर्ट में पहुंचकर सरेंडर किया था|

मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि तेजवीर उर्फ़ गुड्डू को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ़्तार किया गया है|

गिरफ़्तारी के उपरांत न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेजा जाएगा,इनके विरुद्ध कई मामले पंजीकृत हैं, अलग अलग थानों में तथा क्वार्सी थाने के ये हिस्ट्री शीटर भी हैं| ये मलखान सिंह पूर्व विधायक हत्याकांड में भी अभियुक्त रहे हैं,आज इनको एडीजे गैंगस्टर एक्ट कोर्ट में पेश किया जा रहा है,इनकी गिरफ़्तारी सिविल लाइन थानाक्षेत्र इलाके से की गई है|

 

Related Articles

Back to top button