विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ब्रिटेन रवाना

नयी दिल्ली,  विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला दो दिवसीय ब्रिटेन दौरे के लिए आज रवाना हुए। श्रृंगला अपने ब्रिटेन प्रवास के दौरान वहां के विदेश मंत्री के साथ मई में शुरू 10 वर्षीय रोपडमैप सहित दोनों देशों के परस्पर हितों पर बातचीत करेंगे। समझा जाता है कि दोनों के बीच अफगानिस्तान में तेजी से बदल रहे हालात पर भी बातचीत होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन के बीच एक डिजिटल शिखर सम्मेलन में ‘रोडमैप 2030’ स्वीकार किया गया था। रोडमैप दोनों देशों के संबंधों के राजनयिक और रणनीतिक भागीदारी को और अधिक मजबूत करेगा।

गुरुवार को श्रृंगला की इस यात्र के बारे में विदेश मंत्रालय ने कहा था कि विदेश सचिव ब्रिटेन के अपने समकक्ष के साथ पारस्परिक हितों के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि, दोनों देश के मंत्री रोडमैप 2030 के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने के साथ ही द्विपक्षीय संबंधों की विस्तृत समीक्षा करेंगे

Related Articles

Back to top button