कूच बिहार में चुनाव के दौरान हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत

कोलकाता  पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में चौथे चरण के चुनाव के दौरान हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई है।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चौथे चरण के मतदान के दौरान कूच बिहार जिले में माथाभंगा निर्वाचन क्षेत्र के जोरेपाटकी में सुरक्षा बलों द्वारा आत्मरक्षा के लिए चलाई गई गोली में हमीदुल हक, हमीनुल हक, मनीरुल हक और नूर आलम की मौत हो गयी। निर्वाचन आयोग ने हिंसा की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
इससे पहले दिन की शुरूआत में सीतलकुची के पागलापीर मतदान केन्द्र में पहली बार मतदान करने आये आनंद बर्मन की कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मार हत्या कर दी। जो कि मतदान के लिए लाईन में खड़ा हुआ था।

तृणमूल नेता डोला सैन ने मौतों के लिए आयोग को जिम्मेदार ठहराया है। सुश्री सेन ने कहा कि चुनाव आयोग राज्य प्रशासन को चला रहा है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता निशित प्रमाणिक ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर केंद्रीय बलों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया है।

Related Articles

Back to top button