दिनदहाड़े पूर्व प्रधान और बेटे की बेरहमी से हत्या.. फौड़े से बीच सड़क काट डाला, 3 महीने पहले शादी..

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में भूमि विवाद ने खूनी रूप ले लिया जब दिनदहाड़े पूर्व प्रधान अरविंद यादव और उनके बेटे नितिन यादव की गांव के ही लोगों ने फावड़े से हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड से इलाके में दहशत और तनाव फैल गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

गांव में जमीन को लेकर पुराना विवाद, अब बना हत्या की वजह

थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव टीकरी निवासी पूर्व प्रधान अरविंद यादव (55) और उनके बेटे नितिन यादव (27) की हत्या का कारण बना एक पुराना जमीन विवाद। यह जमीन गांव प्रेमपुर में स्थित 14 बीघा क्षेत्रफल की है, जिसे अरविंद यादव ने करीब 15 साल पहले साहब सिंह यादव से खरीदी थी।

साहब सिंह ने यह जमीन अपने दो बेटों—हुब्बलाल और देवेंद्र—से परेशान होकर चुपचाप बैनामा कर दी थी। जमीन बेचने के बाद साहब सिंह दो अन्य पुत्रों जितेंद्र व नरेंद्र के साथ गांव छोड़कर चला गया। जमीन बेचने से नाराज हुब्बलाल और देवेंद्र ने इस रंजिश को लगातार बरकरार रखा।

20 मई को प्रशासन ने दिलाया था कब्जा, पहली बार खेत जुतवाने पहुंचे थे मृतक

गौरतलब है कि 20 मई को एसडीएम अनुराधा सिंह के निर्देश पर तहसीलदार राखी शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ जमीन की नाप-तोल कर कब्जा दिलवाया था। इसके बाद रविवार, 25 मई को पहली बार अरविंद यादव और उनके पुत्र नितिन खेत जोतने पहुंचे थे।

लेकिन जैसे ही उन्होंने ट्रैक्टर चलवाना शुरू किया, तभी हुब्बलाल यादव और उसके समर्थक विपिन, भोला, रवि, मनीष, सनी आदि वहां पहुंचे और खेत जोतने का विरोध करते हुए दोनों पर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। फावड़े से सिर व गर्दन पर गंभीर प्रहार के चलते मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

दिनदहाड़े हत्या के बाद आरोपी फरार, ग्रामीणों की खामोशी डरावनी

यह हृदयविदारक घटना गांव की मुख्य सड़क के किनारे हुई, जहां से तमाम ग्रामीण गुजर रहे थे। कुछ किसान पास ही चारा काट रहे थे, लेकिन भय के चलते किसी ने दोनों को बचाने का प्रयास नहीं किया। न ही घटना की सूचना तत्काल किसी ने पुलिस को दी।

पुलिस पूछताछ के दौरान भी गांववालों की चुप्पी प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों की यह खामोशी आरोपियों के आतंक और घटना की गंभीरता को दर्शाती है।

तीन महीने पहले ही हुई थी बेटे की शादी, परिवार में मचा कोहराम

मृतक अरविंद यादव के बेटे नितिन की शादी फरवरी 2025 में ही हुई थी। इस हत्याकांड ने नवविवाहिता पत्नी को बेसुध कर दिया है। परिवार में मातम पसरा हुआ है। पीड़ित परिवार टूंडला हाईवे रिजेंसी में रह रहा था और खेती के सिलसिले में ही गांव आया करता था।

अरविंद यादव को कई बार पहले भी पुलिस बल के साथ खेत जोतने का प्रयास करते देखा गया, लेकिन हुब्बलाल पक्ष ने हर बार उनका विरोध किया और खेती नहीं करने दी।

एसएसपी सौरभ दीक्षित ने जांच टीम बनाई, आरोपियों की तलाश जारी

घटना की सूचना पर एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेजा गया। एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से कई टीमें बनाकर हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की हिंसा या विरोध की स्थिति से निपटा जा सके।

पृष्ठभूमि में चली आ रही थी रंजिश, कई बार हुआ था विवाद

पूर्व प्रधान अरविंद यादव और हुब्बलाल यादव पक्ष के बीच यह विवाद कोई नया नहीं था। हर वर्ष विवाद होते रहे, मुकदमे भी दर्ज हुए। पुलिस ने कई बार सुलह का प्रयास किया, लेकिन जमीन के बिना हुब्बलाल पक्ष तैयार नहीं हुआ।

अरविंद यादव ने भी बैनामा और कब्जा मिलने के बाद पीछे हटने से इनकार कर दिया। प्रशासन द्वारा कब्जा दिलाए जाने के बाद जब पहली बार खेती शुरू की गई, तभी इस भीषण दोहरे हत्याकांड को अंजाम दे दिया गया।

 

 

 

Related Articles

Back to top button