बिजनौर जेल के बाहर फायरिंग,आपसी फायरिंग में एक बदमाश ढेर,

जेल से जमानत पर छूटे युवक को मरने आये थे दो  बदमाश,

IMAGE SORCE:MOHAMMAD REHMAN,BIJNOR
IMAGE SORCE: MOHAMMAD REHMAN, BIJNOR
कहते हैं कि जा को राखे साईंया मार सके न कोय ये पंक्ति उस वक़्त चरितार्थ होती हुयी दिखाई दीं जब सरे आम दो बदमाश योजना बद्ध तरीके से, जेल से जमानत पर रिहा होकर आए युवक को जान से मारने आए थे, लेकिन अंधेरे में रिहा हुआ युवक तो बदमाशो की गोली बारी में बच निकला जबकि एक बदमाश दूसरे बदमाश के हाथों ज़रूर ढेर हो गया, हालांकि जेल के गेट पर हो रही फायरिंग के दौरान जिला कारागार गेट पर तैनात सिपाही भी घायल हो गया है पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी करके एक बदमाश व जेल से रिहा हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस दोनों से सख्ती से पूछताछ कर रही है।
ये तस्वीरे बिजनौर के जिला कारागर के गेट की हैं जहाँ पर पुलिस की कड़ी की सुरक्षा के बीच मे दो बदमाश जेल से जमानत पर रिहा होकर आ रहे राजन को जान से मारने के लिए आए थे ।दोनों बदमाशो ने अलग अलग लोकेशन ले ली थी।इसी बीच जेल से जैसे ही राजन छूटकर बाहर निकला ही था कि दोनों बदमाशो ने फायरिंग शुरू कर दी । बदमाशो की फायरिंग में जेल से रिहा हुआ राजन तो बच निकला जबकि दो बदमाश आपस की गोली बारी में एक बदमाश अपने साथी बदमाश के हाथ ढ़ेर ज़रूर हो गया।गौरतलब है कि राजन नाम के युवक ने बिजनौर के किरतपुर के एक स्कूल में अभी हाल ही में फायरिंग कर दी थी। जिसकी वजह से राजन बिजनौर ज़िला जेल में बंद था आज रात तकरीबन सवा आठ बजे के आसपास राजन जेल से जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर निकला ही था कि अमरोहा जनपद का रहने वाला विशाल व बिजनौर का रहने वाला बदमाश रौनक जेल में बंद राजन को मारने के लिए आए थे। दोनों बदमाशो ने आमने सामने राजन को मारने के लिए पोजिशन ले ली जैसे ही राजन ज़िला कारागर गेट से बाहर निकला दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी।रात के अंधेरे की वजह से राजन तो बच निकला लेकिन राजन को मारने आए अमरोहा का बदमाश विशाल अपने साथी बदमाश रौनक की गोली लगने से ढ़ेर हो गया। इधर धुंआ धार गोली बारी में दो सिपाही भी घायल हुवे है। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।फिलहाल पुलिस के अफसर राजन को बदमाश क्यों मारने आए थे इस पूरे मामले की गहनता से तफ्तीश कर रहे है।
नीरज कुमार (एसपी,बिजनौर)

Related Articles

Back to top button