बारात जा रही बीएस में लगी आग, इतने का हुआ नुकसान

जशपुर, छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में कुंजारा- कुनकुरी के बीच बारात ले जा रही बस में अचानक आग लग गई। आग इस तरह बढ़ी की बस पूरी तरह जल कर खाक हो गई है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र के श्रीटोली जंगल के आसपास की है। बारात ले कर जा रहे बस में सोमवार सुबह 11.30 बजे अचानक आग लग गई है। आसपास किसी भी तरह साधन नही होने कारण आग पर काबू नही पाया गया है और पूरी बस जल कर खाक हो गई है।

ये भी पढ़े – कोरोना में लापरवाही बरतना पड़ सकता हैं भारी-गर्ग


सूत्रों के अनुसार सभी बस पर सवार यात्री ड्राइवर खलासी सुरक्षित हैं। आग लगने का कारण सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने ही बस में सवार सभी बाराती बस से उतर गए थे। सवारियों के उतरते ही बस में आग की लपट तेज हो गयी और ब्लास्ट होने लगा।


यात्री बस श्री टोली से बारात लेकर जा रही थी तभी कुंजारा से पहले जंगल मे अचानक बस से धुआं निकलना शुरू हो गया। बस से धुआं निकलते ही बारीतियो में खलबली मच गई। सभी आनन फानन में बस से उतरने लग गए। बाराती बस से तो उतर गए लेकिन तब तक बस में आग लग चुकी थी और आग लगने के चलते बस से ब्लास्ट होना शुरू हो गया। दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button