लखनऊ के मशहूर होटल लेवाना में लगी आग, मच गई अफरा तफरी!

रेस्क्यू किए गए लोगों को अस्पताल भेजा गया है. होटल की चौथी मंजिल में फंसे लोग जीने से बाहर निकले और अपनी जान बचाई.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह एक होटल में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना हजरतगंज इलाके की है. यहां लेवाना होटल में आग लग गई. होटल के कमरों से लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं. दमकल की टीम मौके पर मौजूद है और 3 फायर टेंडर भी मौजूद है. होटल के कमरों में कुछ लोग फंसे थे.अबतक 18 लोगों को निकाल लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक होटल की तीसरी मंजिल पर आग लगी थी. हजरतगंज इलाके के फायर ऑफिसर रामकुमार रावत ने बताया कि अतबक 18 लोगों को निकाल लिया गया है. होटल की तीसरी मंजिल में आग लगी है. रेस्क्यू किए गए लोगों को अस्पताल भेजा गया है. होटल की चौथी मंजिल में फंसे लोग जीने से बाहर निकले और अपनी जान बचाई.

प्राथमिक अनुमान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक होटस चार मंजिला है. जिसमें चौथी मंजिल में फंसे लोग सीढ़ियों और जीने से बाहर निकल आए थे. लेकिन तीसरी मंजिल पर लोग फंस गए. होटल में आग इतनी भीषण थी कि होटल के कोरिडोर में धुंआ ही धुंआ हो गया था. दमकलकर्मी होटल का शिशा तोड़कर अंदर घुसे.

Related Articles

Back to top button