गंगा में बाढ़ का कहर किसान परेशान

पहाड़ों में हुई बारिश के बाद रायबरेली जिले में बाढ़ का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है अभी भी गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है बढ़ते हुए जल स्तर से हजारों एकड़ किसानों की सब्जियों समेत अन्य फसलें बर्बाद हो रही हैं बर्बाद हो रही फसल को लेकर किसान पूरी तरीके से टूट चुका है और जिले में बैठे अधिकारी मदद के बजाय कागजी खानापूर्ति करते हुए नजर आ रहे हैं।

रायबरेली में सरेनी और डलमऊ क्षेत्र में गंगा नदी का कहर देखने को मिल रहा है आप तस्वीरों में देखिए किस तरह से दूर दूर तक हजारों एकड़ किसानों की सब्जियों की तैयार फसल और धान की फसल समेत अन्य कई फसलें बढ़ते हुए गंगा नदी के जल में डूबती नजर आ रही हैं यही नहीं पिछले 4 दिनों से बराबर जलस्तर बढ़ता जा रहा है। बढ़ते जल स्तर को लेकर किसान अपनी फसलों को तेजी से जिस हाल में है उस हाल में उसे निकालने में जुटे हुए हैं धान की फसल को तेजी से काट रहे है । वही प्याज मिर्च और अन्य सब्जियों की फसलें पूरी तरीके से यही नहीं कुछ किसान तो प्याज की फसल को उखाड़ने में लगे हुए जिससे कुछ पैसे मिल सके, दूर दूर तक दिख रहा गंगा नदी का जलस्तर पूरी तरीके से फसलों को डूबा चुका है किसानों के सामने अब बेहद संकट खड़ा हो गया है गंगा कटरी क्षेत्र में जिस तरह से सब्जी की खेती करके रायबरेली समेत प्रदेश के अन्य जिलों की मंडियों में किसान सब्जियां पहुंचाते थे लेकिन जिस तरह से पहाड़ों में हुई बारिश के चलते गंगा नदी के पानी ने जिस तरह से कहर बरसाया है ।

Related Articles

Back to top button