Farmers Protest: मायावती ने किया ‘भारत बंद’ का किया समर्थन, केंद्र से की ये अपील

नई दिल्ली : केंद्र सरकार (Central Government) के नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ 8 दिसंबर को किसानों (Farmers) ने ‘भारत बंद’ (Bharat Bandh) का ऐलान किया है। ऐसे में किसानों के भारत बंद को लेकर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, टीआरएस, सपा समेत कई पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भी कृषि संबंधी तीन नए कानूनों की वापसी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के ‘भारत बंद’ के आह्वान का समर्थन किया है।

BSP ने भी किया ‘भारत बंद’ के समर्थन

बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने सोमवार को किए ट्वीट में कहा, ‘कृषि से सम्बंधित तीन नये कानूनों की वापसी को लेकर पूरे देश में किसान आन्दोलित हैं व उनके संगठनों ने आठ दिसंबर को ‘भारत बंद’ का जो एलान किया है, बसपा उसका समर्थन करती है।’ उन्होंने ट्वीट में केंद्र से किसानों की मांगें मानने की अपील भी दोहराई है।

Related Articles

Back to top button