कोरोना पर भारी दिखी आस्था, Covid-19 के नियमों का मंदिर में हुआ उल्लंघन

मथुरा – वृन्दावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब , कोरोना पर भारी दिखी आस्था, कोविड-19 के नियमों का मंदिर में हुआ खुला उल्लंघन मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रशासन व्यवस्था हुई फैल ।कोरोना काल में मंदिर के अंदर और बाहर विचलित कर देने वाली तस्वीर ।

नए साल के अवसर पर वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा । श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन कर नए साल की शुरुआत कर रहे हैं ।और सुख समृद्धि की कामना ।

श्रद्धालुओं ने कोरोना की गाइड लाइन को बिल्कुल दरकिनार कर दिया ।इस गंभीर बीमारी को इतनी लापरवाही से देखना जनता के लिए भारी पड़ जाएगा ।आज मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की तरफ से जो व्यवस्था की गई थी वह पूरी तरह फेल नजर आई मंदिर परिसर के अंदर कोविड-19 के नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा था ।और मंदिर के बाहर भी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारें और धक्का-मुक्की देखने को मिल रही थी ।अब देश में स्ट्रेन ने भी दस्तक दे दी है ।फिर भी स्थानीय प्रशासन और मंदिर प्रशासन इतना लापरवाह क्यों।

Related Articles

Back to top button