लखनऊ के चिनहट इलाके में आक्सीजन फैक्ट्री में विस्फोट,तीन मरे,आठ घायल

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में बुधवार को अपराह्न एक आक्सीजन फैक्ट्री में हुये विस्फोट से दो कर्मचारियों समेत लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि अन्य आठ घायल हो गये।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि देवा रोड स्थित के टी आक्सीजन फैक्ट्री में यह हादसा करीब शाम करीब पौने चार बजे उस समय हुआ जब श्रमिक खाली सिलेंडरों में आक्सीजन रिफलिंग कर रहे थे। इस बीच सिलेंडर में अचानक धमाका हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री में प्लास्टिक शेड कवर पूरी तरह नष्ट हो गया।

उन्होंने बताया कि मौके पर ही फैक्ट्रीकर्मी लखनऊ निवासी 35 वर्षीय अरुण कुमार पाण्डे और बाराबंकी निवासी त्रिभुवन यादव की मृत्यु हो गई । हादसे में सिलिंडर भरवाने आए तीमारदार निराला नगर निवासी 27 वर्षीय दीपू कन्नौजिया की भी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है,जिसमें कुछ की हालत गंभीर है। घटना के समय बड़ी संख्या में लोग आक्सीजन भरवाने के लिए लाइन में खड़े थे।

इस बीच जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने घटना की जांच के लिए एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। जांच टीम में चीफ फायर ऑफिसर और ड्रग इंस्पेक्टर कमेटी में शामिल हैं। ये जांच कमेटी हादसे की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी।

Related Articles

Back to top button