EVM को पाकिस्तान पहुंचा दिया! महबूबा मुफ्ती ने ये क्या किया!!

जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा है कि ईवीएम बदली जा सकती है | उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि – ‘ईवीएम बदलने की खबरें लगातार आ रही हैं और अभी तक चुनाव आयोग की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है | जिस तरह से एग्जिट पोल के बाद लहर बनाने की कोशिश हो रही है, यह एक तरह से दूसरे “बालाकोट” की तैयारी है |’

एग्जिट पोल के बाद एक के बाद एक खबर ईवीएम से छेड़छाड़ पर आ रही है | ऐसा पहली बार नही हुआ है कि किसी बड़े नेता ने ईवीएम पर छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया हो | इससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू ईवीएम में कथित छोड़छाड़ को लेकर लगातार संदेह जता रहे हैं | सोमवार को उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल मशीनों की सुरक्षा में लगे हुए हैं क्योंकि अफवाह है कि एक तय फ्रीक्वेन्सी का इस्तेमाल कर ईवीएम के आंकड़े बदले जा सकते हैं | टीडीपी प्रमुख ने दावा किया कि ईवीएम के साथ छेड़खानी फोन टैपिंग जितना ही आसान है | उन्होंने एक बार फिर लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत वीवीपैट पर्चियों का मिलान करने की मांग दोहराई |

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने कार्यकर्ताओ को कहा , ‘कांग्रेस कार्यकर्ता अफवाहों एवं एग्जिट पोल पर ध्यान ना दें, और स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केंद्रों पर डंटे रहें | आपलोग, अफ़वाहों और एक्जिट पोल से हिम्मत मत हारिये | यह अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिये फैलाई जा रही है | इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है। स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए | हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी और आपकी मेहनत का फल मिलेगा |’

Related Articles

Back to top button