दिनेश सिंह पर मुजफ्फरपुर में जमीन रजिस्ट्री के नाम पर 10 लाख रुपए लेकर नहीं लौटाने का आरोप

LJP सांसद के पति पर धोखाधड़ी का मामला:

पूर्व MLC दिनेश सिंह। (फाइल फोटो)

मुजफ्फरपुर में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में पूर्व MLC दिनेश सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए परिवाद दायर कराया गया है। इसमें सत्येंद्र प्रसाद को भी आरोपित बनाया गया है। बता दें कि पूर्व MLC दिनेश सिंह वैशाली सांसद वीणा देवी के पति हैं। परिवादी संजीव कुमार राजन सदर थाना के पताही के रहने वाले हैं।

उन्होंने परिवाद में आरोप लगाया है- ‘पूर्व MLC और सत्येंद्र प्रसाद ने एक कट्ठा जमीन का सौदा उनसे 21 लाख में 2013 में तय किया था। परिवादी ने तीन बार मे अग्रिम राशि के तौर पर 10 लाख रुपए दे दिया। इसके बाद शेष 11 लाख रुपये देने के लिए कुछ दिनों की मोहलत मांगी। फिर परिवादी ने रुपये लेकर जमीन रजिस्ट्री करने की बात कही, लेकिन वे लोग टालते रहे।’

अधिवक्ता कमलेश कुमार के माध्यम से परिवाद दर्ज।

इसके बाद अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस भी भेजा गया,लेकिन न तो रुपए लौटाए गए और न ही जमीन रजिस्ट्री की गई। इसके बाद संजीव राजन ने अधिवक्ता कमलेश कुमार के माध्यम से परिवाद दर्ज कराया। अधिवक्ता ने कहा- ‘कोर्ट ने 7 अक्टूबर को सुनवाई की तारीख रखी है।

परिवादी संजीव कुमार राजन।

परिवादी को जानते भी नहीं

इधर, पूर्व MLC दिनेश सिंह ने कहा- ‘लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। परिवादी को जानते भी नहीं है। परिवाद दर्ज होने की भी जानकारी नहीं हैं। किसी दलाल ने रुपए लिए होंगे। इसका उन्हें पता नहीं है। कोर्ट से अगर नोटिस आएगा तो जवाब दिया जाएगा।’

Related Articles

Back to top button