भारत के पूर्व क्रिकेटर रितेंदर सिंह सोढ़ी ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारत की 15 सदस्यीय टीम

जैसे-जैसे टी-20 वर्ल्ड कप की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कई पूर्व क्रिकेटर अपनी पसंदीदा टीमें और उसकी प्लेइंग इलेवन चुन रहे हैं। हर टीमें भी इन दिनों अपने बेस्ट खिलाड़ियों की पहचान करने में जुटी हुईं हैं। मेजबान भारतीय टीम को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और टीम के पास क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में धूम मचाने के लिए दमदार खिलाड़ियों की फौज मौजूद है। हाल ही में सबा करीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी थी और अब यही काम भारत के पूर्व क्रिकेटर रितेंदर सिंह सोढ़ी ने किया है।

‘इंडिया न्यूज’ से बात करते हुए रितेंदर ने बताया कि, ‘टी-20 वर्ल्ड जैसे मेगा इवेंट में हमें शिखर धवन जैसे बल्लेबाज की काफी जरूरत पड़ेगी और उनका अनुभव यहां टीम के बहुत काम आ सकता है। ईशान किशन काफी प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं लेकिन मुझे लगता है कि यहां धवन को शामिल करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। इसलिए हमें उन्हें टीम में एक रिजर्व ओपनर के तौर पर शामिल करना चाहिए और रोहित शर्मा और केएल राहुल को ओपनिंग करना चाहिए।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘अगर हम गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और उनके पास अब अनुभव भी है। श्रेयस अय्यर की बात करें तो वे कमाल के बल्लेबाज हैं। वे एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेला है। इसके अलावा उन्होंने अपनी कप्तानी में आईपीएल में कई मैच भी जिताए हैं।’

रितेंदर सिंह सोढ़ी की टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

Related Articles

Back to top button