पूर्व सीएम कल्याण सिंह अस्थि कलश यात्रा में हर आंख दिखी नम

Anchor :Adesh Yadav
Station :– Farrukhabad

एंकर :– फर्रुखाबाद : पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अस्‍थि विसर्जन रविवार शाम को शहर के पांचाल घाट गंगा तट पर कर दिया गया | इससे पूर्व आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अपार जनसमूह नें पूर्व मुख्यमंत्री की लोकप्रियता का परिचय भी दिया |

वीओ – थाना मऊदरवाजा के गांव रामपुर ढपरपुर स्थित कालेज में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबू कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया | जिसमे लोधी समाज के साथ ही बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग शामिल हुए | सांसद मुकेश राजपूत नें कहा कि बाबू कल्याण सिंह नें हमेशा गाँव के दबे कुचले बंचित, शोषित समाज की मदद की | हमेशा किसानों के चहेरे पर खुशहाली लानें का काम किया | उन्हें कम समय के लिए मुख्यमंत्री का कार्यकाल मिला लेकिन उनके कार्यकाल को आज भी लोग याद करते है और उनसे प्रेरणा लेते है | श्रद्धांजलि सभा के बाद उनकी अस्‍थि विसर्जन यात्रा पांचाल घाट के लिए निकली तो सड़कों पर मेले जैसा द्रश्य नजर आया | जगह जगह पुष्प वर्षा और जय श्रीराम व बाबू जी अमर रहें के नारों से पूरा वातावरण ही बदल गया | चौक पर बसपा नेता मनोज अग्रवाल व उनकी पत्नी नगर पालिका चेयरमैंन वत्सला अग्रवाल नें भी पुष्पांजली अर्पित की | पाचांल घाट पंहुचनें के बाद सांसद मुकेश राजपूत, राहुल राजपूत आदि नें नाव से गंगा की बीच धार में जाकर पूर्व सीएम का अस्‍थि कलश विसर्जन किया | इस दौरान सांसद मुकेश।राजपूत भावुक नजर आये |
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, अमृतपुर सुशील शाक्य, कायमगंज अमर सिंह खटिक, जनपद कन्नौज के तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, सहकारी बैंक अध्यक्ष कुलदीप गंगवार, राहुल राजपूत, पूर्व चेयरमैंन विजय गुप्ता, दिलीप भारद्वाज ,सुगंध गंगवार, जिला पंचायत सदस्य कुंबर जीत सिंह, भाजपा कोषाध्यक्ष संजीब गुप्ता, सचिन सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे |

Related Articles

Back to top button