रुझानों से उत्साहित भाजपा आज शाम करेगी संसदीय बोर्ड की बैठक, मुख्यमंत्रियों पर किया जाएगा फैसला

जीत से खुश बीजेपी आज शाम करेगी संसदीय बोर्ड की बैठक

लखनऊ: यूपी समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के आ रहे नतीजों में 4 राज्य में बीजेपी सरकार बनती दिख रही है. वहीं भाजपा पार्टी ने राज्यों के नेतृत्व पर भी मंथन शुरू कर दिया है. रूझानों से उत्साहित बीजेपी गुरुवार शाम को अपनी सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई संसदीय बोर्ड की बैठक बुला सकती है.

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होंगे. वहीं इसके साथ इस बैठक में चारों राज्यों में मुख्यमंत्रिय़ों के नाम पर भी चर्चा हो सकती है.

पंजाब में आप बना रही सरकार

अब तक के नतीजों के मुताबिक भाजपा यूपी व उत्तराखंड में बहुमत के आंकड़े को पार करती दिख रही है, वहीं मणिपुर और गोवा में वह सबसे बड़े के दल के रूप में उभरने की तरफ बढ़ रही है. बात करें पंजाब की तो दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की सूबे में सरकार बनना तय हो गया है.

Related Articles

Back to top button