बेहट पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, 50 लाख की स्मेक बरामद

कोतवाली बेहट पुलिस व एसओजी की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। शाकुम्भरी रोड पर हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरे को पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशो के कब्जे से करीब 50 लाख रुपये की कीमत की स्मेक व हथियार बरामद हुए है। बदमाश टाटा पिकअप में नशीले पदार्थ की तस्करी कर ले जा रहे थे।

दरअसल, पूरा मामला जनपद सहारनपुर की कोतवाली बेहट इलाके का है। कोतवाली बेहट के एसएसआई अजय कुमार को सुचना मिली कि दो लोग एक टाटा पिकअप में सवार होकर भारी मात्रा में स्मेक ले जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस शाकुम्भरी रोड पर जा पहुँची। पुलिस को आता देख टाटा पिकअप में सवार बदमाशों ने गाड़ी को चड्ढा फार्म की ओर दौड़ा लिया। चड्ढा फार्म मे गाड़ी छोड़ बदमाश भागने लगे और बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि दूसरे को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस को बदमाशों के कब्जे से करीब 50 लाख रुपये की कीमत की समेक और हथियार व टाटा पिकअप बरामद हुई है। खबर लगते ही एसपी सिटी राजेश कुमार भी मौके पर पहुँचे। उन्होंने बताया कि पुलिस बदमाशो की कुंडली खंगालने में जुटी है। पुलिस ने घायल बदमाश का नाम दिलदार पुत्र अनवर निवासी थाना मिर्जापुर व पकड़े गए बदमाश का नाम ज़हीर पुत्र नानू निवासी अंबेहटा पीर थाना नकुड़ बताएं है।

Related Articles

Back to top button