प्रदेश के विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने होना चाहिए प्रयास: शिवराज

भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि हम सभी को प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास हो चाहिये।


आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक,कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों से चर्चा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पहले भी कहा है, फिर दोहरा रहे हैं कि हम प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि वह भी अपना मूल्यांकन करते हैं।

ये भी पढ़े- वनरक्षक को शहीद के समकक्ष दर्जा दिया जायेगा-शिवराज


मुख्यमंत्री ने कहा कि काम में कहीं कोई कसर रह गई तो हम प्रदेश का अहित करने का पाप करेंगे। उन्होंने कहा कि वे सभी को बराबर मानते हैं।

जो अच्छा काम करेगा, हम उसकी पीठ थपथपायेंगे। अच्छा काम करने वालों की हमें, प्रदेश को जरूरत है। जो परफॉर्म नहीं करेगा उसको अधिकार ही नहीं है कि इन पदों पर रहकर काम करे। मेरा प्रयास निष्पक्ष मूल्यांकन का है, उसके आधार पर हम आगे बढ़ते हैं।

Related Articles

Back to top button