तृणमूल नेता भूइंया, मित्रा को ईडी ने किया समन

कोलकाता,  पश्चिम बंगाल में अलग-अलग चिट फंड घोटालों के मनी ट्रेल्स की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस नेता मानस भूइंया और पूर्व मंत्री मदन मित्रा के बेटे स्वरूप मित्रा को आई- कोर घोटाला मामले में तलब किया है।

इस सप्ताह की शुरुआत में केंद्रीय जांच एजेंसी ने तृणमूल महासचिव एवं राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और पूर्व पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता को भी अगले सप्ताह सीजीओ कॉम्प्लेक्स में जांच अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा है।

ईडी ने अपने नोटिस में कहा कि श्री भूइंया, जिन्होंने इस बार सबांग से राज्य विधानसभा चुनाव भी लड़ा था और श्री मदन मित्रा के बेटे स्वरूप मित्रा को क्रमश: 19 अप्रैल और 23 अप्रैल को आई-कोर पोंजी मामले में उसके समक्ष उपस्थित होना है।

श्री मित्रा उत्तर 24 परगना के कमारहाटी से तृणमूल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जहां पांचवें चरण का मतदान 17 अप्रैल को होना है। वह पहले ही शारदा घोटाला मामले में एक साल से अधिक कैद की सजा काट चुके हैं।

Related Articles

Back to top button