बीसीसीआई की नोटिस मिली द्रविड़ को, भड़क गए दादा, वजह जानिए

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बीसीसीआई पर तंज कसा | दादा उस समय भड़क गए, जब बीसीसीआई ने क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को हितों के टकराव मामले में नोटिस भेजकर दो सप्ताह के अंदर जवाब मांग लिया | गांगुली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में हितों के टकराव का मामला खबरों में रहने का एक नया फैशन बन चुका है| भगवान भारतीय क्रिकेट की मदद करें | बीसीसीआई के एथिक्स अधिकारी ने द्रविड़ को हितों के टकराव मामले में नोटिस भेजा है | बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को हाल ही में ए‌थिक्स ऑफिसर डीके जैन ने नोटिस भेजकर सफाई मांगी है | जैन ने यह फैसला मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के सदस्य संजीव गुप्ता की शिकायत के बाद लिया |

इससे पहले संजीव गुप्ता सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के खिलाफ भी ‌हितों के टकराव मामले में शिकायत कर चुके हैं | गुप्ता ने शिकायत की थी कि सचिन और लक्ष्मण क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी के सदस्य भी हैं और साथ में वह अपनी टीम मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मेंटर के रूप में भी काम करते हैं |
गुप्ता की शिकायत के अनुसार हाल ही में राहुल द्रविड़ एनसीए के निदेशक नियुक्त किए गए हैं और वह इंडियन सीमेंट ग्रुप के उपाध्यक्ष भी है, जो आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर‌ किंग्स की ओनर है | हालांकि ऐसी खबरें भी हैं कि द्रविड़ ने एनसीए का निदेशक बनने के बाद इंडिया सीमेंट्स के साथ करार खत्म करने का फैसला आम सहमति से ले लिया था |

Related Articles

Back to top button