उत्तर-प्रदेश के समग्र शिक्षा,राज्य परियोजना कार्यालय में ‘विशेषज्ञ’ के रूप में डॉ. सौरभ मालवीय अपनी सेवाएं देंगे

डॉ.सौरभ मालवीय
उत्तर-प्रदेश के समग्र शिक्षा,राज्य परियोजना कार्यालय में ‘विशेषज्ञ’ के रूप में डॉ. सौरभ मालवीय अपनी सेवाएं देंगे! एस.सी.ई.आर.टी. के अंतर्गत संचालित हैप्पीनेस कैरीकुलम एवं पूर्णता प्रोग्राम के साथ शिक्षण प्रशिक्षण का कार्य डॉ. मालवीय देखेंगे।

डॉ.सौरभ मालवीय हिंदी साहित्य और पत्रकारिता के सुपरिचित हस्ताक्षर है। इनका जन्म उत्तर-प्रदेश के देवरिया जनपद ,ग्राम पटनेजी में जन्म हुआ। प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा गांव के सरस्वती शिशुमन्दिर में हुआ। उच्च शिक्षा की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्विद्यालय-भोपाल से प्रसारण पत्रकारिता में स्नातकोत्तर एवं “सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और मीडिया” विषय पर पीएचडी शोध उपाधि प्राप्त की।
सामाजिक परिवर्तन और राष्ट्र-निर्माण की तीव्र आकांक्षा के चलते सामाजिक संगठनों से बचपन से ही जुड़ाव, जगत गुरु शंकराचार्य एवं डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार की सांस्कृतिक चेतना और आचार्य चाणक्य की राजनीतिक दृष्टि से प्रभावित डॉ.सौरभ मालवीय का सुस्पष्ट वैचारिक धरातल है। आप देश भर की विभिन्न समाचार पत्रों-पत्रिकाओं एवं अन्तर्जाल पर समसामयिक मुद्दों पर लेखन करते है। ज्वलन्त एवं राजनीतिक मुद्दों पर आप प्रायः टीवी चर्चाओं में अपने विचार रखते है।

प्रकाशित पुस्तक : राष्ट्र्वादी पत्रकारिता के शिखर पुरुष अटल बिहारी बाजपेयी, विकास के पथ पर भारत, राष्ट्रवाद और मीडिया एवं भारतबोध है।

उत्कृष्ठ कार्य हेतु अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है, जिसमें विष्णु प्रभाकर पत्रकारिता सम्मान, प्रवक्ता डॉट कॉम लेखक सम्मान, लखनऊ रत्न सम्मान, अटल बिहारी बाजपेयी संवाद सम्मान,अटल श्री सम्मान, सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान , पंडित प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान आदि सम्मिलित है।

Related Articles

Back to top button