अजमेर जिले में पथराव के मामले में दर्जनों लोग गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

अजमेर: राजस्थान में अजमेर जिले के ब्यावर शहर थाना क्षेत्र के कसाबान मौहल्ले में दो पक्षों में हुए पथराव के मामले में आज लगभग दो दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।

ब्यावर शहर थाना पुलिस के अनुसार कसाबान मौहल्ले में सोमवार रात नौ बजे के बाद दो-तीन मकानों की छतों से एक दूसरे के ऊपर पत्थर एवं कांच की बोतलें फैंकने से क्षेत्र में तनाव फैल गया। इस पर पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी पथराव हुआ। बाद में उपखण्ड स्तरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला।

ये भी पढ़े-सारण में दो स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर, इतने लोगो की मौत, कई हुए घायल

घटना के बाद क्षेत्र में रात से ही ब्यावर शहर, ब्यावर सदर आदि जगहों पर आरएसी का जाब्ते को तैनात कर दिया गया।
पुलिस ने इस मामले में सुबह दोनों पक्षों के 23 लोगों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच गत एक जनवरी को भी पथराव हुआ था और मामला पुलिस तक पहुंचा था।

Related Articles

Back to top button