बनारस : उपकरण चुराने के 4 आरोपी डॉक्टरों और एक कर्मचारी को जेल

उत्तर प्रदेश के बनारस में चार डॉक्टरों को शहर के बाहरी इलाके में स्थित अपने निजी अस्पतालों को चलाने में उपयोग होने वाले सरकारी उपकरणों को लेकर करने के लिए एफ आई आर दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ दिनों पहले सरकारी अस्पताल में तमाम सारे उपकरणों की चोरी हुई थी जब पुलिस ने इसकी तफ्तीश की तो वह सारे उपकरण अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में पाया गया उसके बाद पुलिस हरकत में आई और फिर अलग-अलग डॉक्टरों को पकड़ा गया। उपकरणों की कीमत 20 लाख रुपए से अधिक बताई गई है सरकारी उपकरणों की चोरी के मामले में जेल भेजा जा है। अभियुक्त ने शहर के एक प्रमुख अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ की मदद से उन्नत बाइपाप, इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी आर्टेरियल ब्लड गैस एनालाइजर और इन्फ्यूजन मशीनें खरीदीं, जो शहर के अस्पताल से चुराई गई थीं।
अस्पताल के कर्मचारी समेत पांचों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने 10 केबल, छह बायपैप, एक ईसीजी और एक एबीजी मशीन के साथ 14 इन्फ्यूजन मशीन जब्त की हैं। अन्य इलाज संबंधी उपकरण बरामद किए गए काशी जोन के पुलिस उपायुक्त आर एस गौतम ने कहा कि, बरामद उपकरणों की कीमत 20 लाख रुपए से अधिक बताई गई है और चारों डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button