बाढ़ प्रभावित क्षेत्र महुला गढ़वल बांध का डीएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

आजमगढ़ जिले के तहसील क्षेत्र सगड़ी के अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र महुला गढ़वल बांध का जिलाधिकारी ने आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने एसडीएम सगड़ी को निर्देश दिया कि स्थानीय ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बाढ़ से बचाव के सम्बन्ध में सुझाव लें। उन्होने कहा कि जन प्रतिनिधियों के सुझाव पर बाढ़ से बचाव के सम्बन्ध में ली गयी जानकारी की विस्तृत कार्ययोजना बनाकर 3 दिन के अन्दर प्रस्तुत करें।

आजमगढ़ जिले के उत्तरी छोर पर बहने वाली सरयू नदी के किनारे बने महुला गढ़वल बांध की स्थिति का जायजा लेने आज जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे। सगड़ी तहसील के अंतर्गत इस बांध के किनारे कई दर्जन गांव हैं जो हर वर्ष सरयू नदी की बाढ़ व कटान से प्रभावित रहते हैं। उन्होने अधिकारियों से कहा कि स्थानीय लोग व जन प्रतिनिधियों से पुराने किये गये कार्यां की गुणवत्ता का फीडबैक लें। उस अनुसार एस्टीमेट बने और इस कार्य योजना को शासन में भेजी जाएगी। कहा बाढ़ के दृष्टि से यह बहुत ही संवेदनशील क्षेत्र है, इसलिए बाढ़ आने से पहले ही सभी तैयारियॉ को पूर्ण कर लें। अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड को निर्देश दिया कि पूर्व में स्वीकृत की गयी धनराशि के सापेक्ष कराये गये कार्यां पर व्यय की गयी धनराशि का विवरण 3 दिन के अन्दर उपलब्ध करायें।

Related Articles

Back to top button