दो पक्षों में विवाद, लात घूंसों की पिटाई से 20 वर्षीय युवक की मौत

अम्बेडकरनगर के बेवाना थाना क्षेत्र में बुधवार को एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसकी सूचना पर दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे. एक पक्ष के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि, गांव में हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रास्ते में खड़े अपनी बहन के यहां आए 20 वर्षीय युवक राम प्रवेश को लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ी तो पुलिस कर्मी मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में परिवार वाले उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. साथ ही हंगामा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बताया जा रहा है कि रात्रि में पुलिस पहले मामले को दबाने में लगी थी. लेकिन सपा नेताओं की सक्रियता के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ.

स्थानीय सपा विधायक राम अचल राजभर ने बताया कि हम लोगों की बात प्रमुख सचिव और डीएम से हुई है. उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया है. वहीं, जिला अधिकारी सैमुअल पॉल ने कहा की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

Related Articles

Back to top button