सांसद निरहुआ ने किया तिरंगे का वितरण, कहा आजमगढ़ की बदल रही पहचान

सांसद निरहुआ ने किया तिरंगे का वितरण, कहा आजमगढ़ की बदल रही पहचान

 

रिपोर्टर – राकेश वर्मा

सांसद निरहुआ ने किया तिरंगे का वितरण, कहा आजमगढ़ की बदल रही पहचान, घटना से पहले पकड़े आरोपी, विपक्ष का ऐसों को सपोर्ट करना, CM चला रहे बुलडोजर*

 

आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ तिरंगा झंडा वितरण कार्यक्रम में शहर के माधवगंज से एक मॉल में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सबसे सफल अभियान बताया और कहा कि आमजन इससे जुड़ गया है वही विपक्ष की लगातार इस पर छींटाकशी पर आरोप मढ़ा कि वह हर चीज का विरोध करते हैं और इसमें फंस जाते हैं। इस लिए उनको बार-बार हार का सामना करना करना पड़ता है। चाहे गुंडों पर बुलडोजर चलाने का मामला हो या वैक्सीन लगाने का विरोध हो हर बार उनको मुंह की खानी पड़ी है। इस बार भी वह फंस गए हैं। उन्होंने कहा कि संसद का सत्र चल रहा था। वह कई बड़े नेताओं से आजमगढ़ के विकास के संबंध में मिले व हर जगह से उनको भरपूर भरोसा मिला चाहे वह आजमगढ़ से गोरखपुर रेल मार्ग का हो देवारा में पुल का हो कई अन्य पुल व सड़कों का मामला हो हवाई अड्डे की संचालन का मामला हो सब जगह से उनको पूरी तरीके से मदद का भरोसा मिला है और इसके लिए वह लगातार प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब संसद सत्र खत्म हो गया है। वह आजमगढ़ में ही रहेंगे और यहां कार्यालय उनका खुल गया है। जहां पर वह लोगों से संपर्क करेंगे। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में इंटरनेशनल स्टेडियम के लिए भी उन्होंने खेल मंत्री से बात की थी हालांकि यहां पर जो सुविधाएं मौजूद है उनको पहले ठीक कराने का काम वह करेंगे। पिछले दिनों आजमगढ़ से एक संदिग्ध आतंकवादी के पकड़े जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि साबुन का प्रचार सभी लोग देखते हैं जिसमें सभी कीटाणुओं को मारने की बात की जाती है हालांकि 99.9% कीटाणु मर जाते हैं लेकिन कुछ कीटाणु बच जाते हैं तो जो बच जाते हैं उनको निकालने का वह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की पहचान बदल रही है। पहले कहीं भी बम विस्फोट होता था उसके बाद आजमगढ़ से आतंकवादी पकड़े जाते थे। अब विस्फोट से पहले ही पकड़े जा रहे हैं। वहीं प्रशासनिक शिथिलता के चलते कई योजनाओं के लटकने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उसको सकरी कराएंगे और जल्द से जल्द जो भी योजनाएं परियोजनाएं यहां हैं उनको बजट दिलाने का काम करेंगे उसको सुचारू रूप से क्रियान्वित कराएंगे।

 

Related Articles

Back to top button