मैनपुरी की उम्मीदवार, डिंपल यादव ने नामांकन भरने से पहले किसका किया था नमन ।  

मैनपुरी की उम्मीदवार, डिंपल यादव ने नामांकन भरने से पहले किसका किया था नमन ।  

 

उत्तरप्रदेश में होने मैनपुरी लोकसभा उपचुनावों केलिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी राजनीति कर रही हैं। इस वक्त बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर चल रही हैं। सामाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्यासी नेताजी की बहु और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को घोषित। किया है । डिंपल यादव इस बार मैनपुरी लोकसभा के उपचुनावों में अपने विपक्षी दल से लड़ेंगी। 14 नवंबर 2022 के दिन डिंपल यादव अपना नामांकन पत्र भी दर्ज कर आई है । सामाजवादी पार्टी ने तस्वीरों के जरिए ये सोचना जनता तक पहुंचाई थी ।

हर काम शुरुआत के लिए , हमे हमेशा से ही सिखाया जाता है की भगवान का और बड़ो का आशीर्वाद लेना चाहिए ताकि उस कार्य में सफलता हासिल हो। इसी सीख के चलते डिंपल यादव ने भी पूरी पूरी तरह से पालन किया हैं। डिंपल यादव ने मैनपुरी का नामांकन भरने से पहले उनके ससुर और सबके नेता जी यानी की मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लिया है। डिंपल यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये लिख कर की

” नेताजी को सादर नमन के साथ, हम आज का नामांकन उनके सिद्धांतों और मूल्यों को समर्पित कर रहे हैं।

नेताजी का आशीर्वाद हम सबके साथ हमेशा रहा है, हमेशा रहेगा।”

नेताजी से आशीर्वाद लेते हुए अपना नामांकन पत्र दर्ज कर लिया है । अब देखना ये है की क्या डिंपल यादव इस बार मैनपुरी को अपना बना पाती है नहीं।

Related Articles

Back to top button