मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय में डिजिटल एक्सरे की यूनिट स्थापित

प्रतिदिन आने वाले सैकड़ों की संख्या में मरीजों किया जाता है एक्सरे

आइए बात करते हैं उत्तर प्रदेश के वीवीआईपी जनपद अमेठी की जहां की रहनुमाई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करती हैं। इस जनपद के मुख्यालय गौरीगंज स्थित मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय में डिजिटल एक्सरे की यूनिट स्थापित की गई है । जहां पर प्रतिदिन आने वाले सैकड़ों की संख्या में मरीजों का एक्सरे किया जाता है। किंतु इसमें सबसे बड़ी समस्या यह है कि एक्सरे के उपरांत मरीजों को किसी भी प्रकार की रिपोर्ट अथवा फिल्म नहीं प्रदान की जाती है । बल्कि मरीजों से यह कहा जाता है वह अपने मोबाइल पर कंप्यूटर सिस्टम पर दिख रही फोटो को खींच ले और ले जाकर डॉक्टर को दिखा दे । प्रतिदिन ऐसा ही होता है लेकिन वहीं पर तमाम ऐसे मरीज गांव से आते हैं जिनके पास स्मार्टफोन नहीं होता है जिसके कारण वह फोटो भी नहीं खींच पाते हैं। इसको लेकर कई बार वहां पर कार्य कर रहे टेक्नीशियन और इंचार्ज से लड़ाई भी हो जाती है । लेकिन वह लोग भी क्या कर सकते हैं जब उनको फिल्म उपलब्ध ही नहीं कराई जाती है तब वह मरीजों को कैसे दें । ऐसे में मजबूरन थक हार कर टेक्नीशियन के द्वारा फोटो खींचकर जिला अस्पताल के संबंधित डॉक्टर को व्हाट्सएप के जरिए फोटो भेजी जाती है जिससे देखकर डॉक्टर मरीज का इलाज करता है ।

मरीजों को काफी दिक्कतों का हो रहा सामना

ऐसे में यदि मरीज को फायदा नहीं हुआ और उसे कहीं बाहर प्राइवेट डॉक्टर को दिखाना पड़ गया तब उसके पास दिखाने को कुछ भी नहीं रहता है। इससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना लगातार करना पड़ रहा है । यह समस्या कोई नई नहीं है यह लंबे समय से चली आ रही है लेकिन इसका निराकरण अभी तक नहीं किया गया है । इस मामले में जब डिजिटल एक्सरे के टेक्नीशियन इंचार्ज अशोक कुमार नाईक से बात की गई तब उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में ही ऑर्डर किया जा चुका है लेकिन अभी तक सप्लाई नहीं हो सकी है जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है वही जब इस पूरे मामले पर जिले की नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीमा मेहरा से बात की गई तब उन्होंने कहा की पूर्व में कैसे क्या हो रहा था इसकी जानकारी मुझे नहीं है। लेकिन अभी मेरे पास ऑर्डर किया गया है और मैंने तत्काल उसे शीर्ष प्राथमिकता पर रखते हुए कार्यवाही की है शीघ्र ही फिल्म उपलब्ध हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button