वंदेभारत मिशन के तहत लौट रहे प्रवासी भारतीय, जानें किस देश से सबसे अधिक आ रहे?

नई दिल्‍ली. वंदेभारत मिशन (Vande Bharat mission) के तहत रोजाना 2500 के करीब प्रवासी भारतीय (NRI) देश लौट रहे हैं. इन लोगों में सबसे ज्‍यादा लौटने वाले दुबई (Dubai) से हैं. वंदेभारत मिशन के तहत रोजाना अभी 4 के करीब फ्लाइट इंडिया आ रही हैं. सबसे अधिक फ्लाइट यूएई से आ रही हैं. हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कई देशों से फ्लाइट अभी शुरू नहीं हुई हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार पैसेंजरों की संख्‍या बढ़ने के साथ ही फ्लाइट्स (flights) बढ़ाई जाएंगी.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार 23 मई को वंदेभारत मिशन के तहत कुल 24 फ्लाइट्स इंडिया पहुंची हैं. इसमें सिंगापुर, मस्‍कट, लंदन, काबुल आदि शहरों से आने वाली फ्लाइट शामिल हैं. फ्लाइट में  कुल 2518 पैसेंजर इंडिया आए हैं. जिसमें से सबसे ज्‍यादा आने वाले पैसेंजर 904 दुबई से हैं. बात अगर केवल यूएई से आने वाले पैसेंजरों की हो तो संख्‍या आधे से अधिक है. विदेशों से आने वाले पैसेंजर सबसे अधिक दक्षिण भारतीय के हैं. 1337 पैसेंजर दक्षिण भारत के विभिन्‍न शहरों में उतरे हैं. दूसरे नंबर पर दिल्‍ली में 476 पैसेंजर आए हैं.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने पिछले वर्ष 6 मई  को विदेशों में फंसे लोगों को वापस इंडिया लाने के लिए  वंदेभारत मिशन शुरू किया था, जिसके तहत लोग विदेश मंत्रालय के जरिए पंजीकरण कराकर वापस आ सकते हैं. कोरोना की वजह से लोग कुछ देशों को छोड़कर सीधा टिकट खरीदकर विदेश आ-जा नहीं सकते हैं. मौजूदा समय कुछ लोग फ्लाइट के बजाए चार्टर्ड फ्लाइट बुककर भी आ रहे हैं.

इस शहरों और देशों से आ रही हैं फ्लाइट
सिंगापुर, रियाद,दुबई, लंदन, फ्रंकफर्ट, नेवार्क, अबूधाबी,दुबई, बहरीन, काबुल, शारजाह, दोहा, मस्‍कट,

देश  में इन शहरों को आ रही हैं फ्लाइट

बेंगलुरू,कोच्चि,  कन्‍नूर, चेन्‍नई, अमृतसर, मुंबई, दिल्‍ली,  कोझीखोड, हैदराबाद, लखनऊ,मंगलुरू, तिरुवंतपुरम, कन्‍नूरी,वाराणसी, त्रिची,

Related Articles

Back to top button