आजम खान के समर्थन में रामपुर पहुंचे धर्मेंद्र यादव ने लगाई मुंह तोड़ जवाब की ललकार

उत्तर प्रदेश के 11 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं और उपचुनाव को लेकर प्रचार चरम पर है | इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव पार्टी की प्रत्याशी और आज़म खान की पत्नी तजीन फातिमा का प्रचार करने रामपुर पहुंचे | बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने यहां तजीन फातिमा के लिए लोगों से वोट की अपील की |

एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रामपुर की सरजमीं पर उन्हें पहली बार बोलने का मौका मिला है | उन्होंने ख्वाब में नहीं सोचा था कि इस संघर्ष के बीच मुझे आना पड़ेगा | जो अन्याय और अत्याचार आज़म खान और उनके परिवार के साथ हो रहा है | उससे पूरे उत्तर प्रदेश का जनमानस आहत है | पूरा उत्तर प्रदेश 24 तारीख के परिणाम का इंतज़ार कर रहा है | धर्मेंद्र यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बाबा जी (योगी आदित्यनाथ) की सरकार जो अत्याचार रामपुर की जनता पर कर रही है, उसका मुंहतोड़ जवाब देने का मौका यहां की जनता को मिला है |

इस दौरान धर्मेंद्र यादव ने आजम खान के बेटे का जिक्र करते हुए कहा कि भाई अब्दुल्ला आज़म ने सही कहा कि ये जो रात है, उसका सवेरा भी आएगा | लेकिन इस बार का जो सवेरा आएगा भाई अब्दुल्ला जी, सवेरा जरूर आएगा लेकिन जैसी काली रात हमारी है, उससे भी काली रात दूसरों की करने का काम करेंगे |

धर्मेंद्र यादव नेकहा हमारे नेता अखिलेश यादव को टोंटी चोर, आज़म खान को बकरी चोर जैसी तमाम उपाधियां जो लोग दे रहे हैं, उन्हें मैं सावधान करना चाहता हूं कि ये समाजवादी लोग संघर्ष में और भी मजबूती के साथ खड़े होते हैं | बड़ी-बड़ी हुकूमतों को उखाड़ने का काम हम समाजवादियों ने किया है, फिर चाहे वो इमरजेंसी की सरकार हो, कल्याण सिंह की हो या राजनाथ सिंह की |

Related Articles

Back to top button