डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज करेंगे नामांकन, जेपी नड्डा सहित ये रहेंगे मौजूद

अपना दल सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल भी नामांकन में शामिल होंगी

कौशांबी. उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राज्‍य में राजनीतिक सरगर्मियां काफी बढ़ गई हैं. इसी कड़ी में सिराथू से भाजपा प्रत्याशी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को नामांकन करेंगे. डिप्टी सीएम के नामांकन में भाजपाई दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, अपना दल (एस) सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल भी नामांकन में शामिल होंगी.

सिराथू सीट से पार्टी प्रत्याशी बनाया

बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भाजपा ने गृह नगर सिराथू सीट से पार्टी प्रत्याशी बनाया है. उपमुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने से सिराथू प्रदेश की चर्चित सीटों में शामिल हो गई है, जिस वजह से इसे लेकर पार्टी ने खास रणनीति बनाई है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि अखिलेश यादव ना तो कोराना का टीका मानते हैं और ना ही माथे का टीका मानते हैं. समय आ गया है, अब जनता सब कुछ सीखा देगी.

जेपी नड्डा आज प्रयागराज पहुंच रहे

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज प्रयागराज पहुंच रहे हैं. यहां वह पार्टी कार्यालय में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक करेंगे. इसके पूर्व वह कौशांबी जिले की सिराथू सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नामांकन में भी शामिल होंगे. उधर, शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आज अपना पर्चा दाखिल करेंगे. दोपहर 2.10 बजे उनका नामांकन होगा. सिद्धार्थ नाथ सिंह के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि सुबह 10.50 बजे मुंडेरा मंडी के पास अपने केंद्रीय कार्यालय से कलक्ट्रेट के लिए प्रस्थान करेंगे.

Related Articles

Back to top button