ईएसआईसी कोविड अस्पतालों में 50 प्रतिशत बिस्तर मजदूरों के लिए आरक्षित करने की मांग

नयी दिल्ली  भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने देशभर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) कोविड अस्पतालों में 50 प्रतिशत बिस्तर ईएसआईसी में बीमित मजदूरों के लिए आरक्षित करने की मांग की है।

बीएमएस ने सोमवार को केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय को लिखें एक पत्र में कहा है कि देशभर में ईएसआईसी कोविड अस्पतालों में बीमित मजदूरों और उनके परिजनों तथा पेंशन धारकों के इलाज से इंकार किया जा रहा है। संगठन का कहना है कि कोविड अस्पतालों में 50 प्रति़शत बिस्तर बीमित व्यक्ति और उसके परिजनों तथा पेंशन धारकों के लिए आरक्षित होने चाहिए।

बीएमएस ने कहा कि ईएसआईसी कोविड अस्पतालों का प्रबंधन जिला अधिकारियों के हाथ में है। इसलिए इस मामले पर केंद्रीय स्तर से हस्तक्षेप होना चाहिए। इस संबंध में जिला अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जाने चाहिए। बीमित व्यक्तियों को इन 50 प्रतिशत बिस्तरों पर वेंटीलेटर, ऑक्सीजन और अन्य दवाइयां प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button