मिर्च और महुआ के मूल्य संवर्धन की मांग

दिल्ली, राज्यसभा में गुरुवार को सदस्यों ने मिर्च और महुआ के मूल्य संवर्धन की मांग की ।
भारतीय जनता पार्टी के जीवीएल नरसिम्हा राव ने शून्यकाल के दौरान कहा कि देश में मिर्च का उत्पादन बढ़ रहा है जिसके कारण इसके मूल्य संवर्धन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश में कुल मिर्च उत्पादन का 40 प्रतिशत आन्ध्र प्रदेश में उत्पादित होता है ।

ये भी पढ़े- प्रदेश में कक्षा 1 से 8 वीं के विद्यार्थियों का वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट आधारित होगा


उन्होंने कहा कि देश में मिर्च अनुसंधान केन्द्र की स्थापना की जानी चाहिए ताकि मिर्च की नयी-नयी किस्मों का विकास और फसल तैयार होने के बाद की प्रौद्योगिकी का विकास किया जा सके।
प्रश्नकाल के दौरान आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि महुआ के मूल्य संवर्धन के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली को दायित्व दिया गया है और इस दिशा में कार्य किया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button