कोरोना दुनिया में अब भी मचा रहा है तबाही

बीते दिन 5.77 लाख केस आए, 9460 मरीजों की मौत; अमेरिका में डेल्टा वैरिएंट का डर, वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों को भी मास्क पहनना होगा

दुनिया में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। दुनियाभर में मंगलवार को 5 लाख 77 हजार 348 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 4 लाख 46 हजार 507 मरीजों ने कोरोना को मात दी और 9,460 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई।

वहीं, अमेरिका में कोरोना के मामलों में दोबारा तेजी आने के बाद हाई रिस्क वाले इलाकों में वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए मास्क पहनना एक बार फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। डेल्टा वैरिएंट के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन (CDC) डायरेक्टर रोशेल वेलेंस्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मास्क पर लिए गए फैसले के बारे में बताया। उन्होंने इस दौरान यह बताया कि वैक्सीन असरदार है लेकिन कोरोना के डेल्टा वेरिएंट की वजह से आगे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

मई में मास्क की अनिवार्यता खत्म की थी
इससे पहले CDC ने मई में वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए मास्क की अनिवार्यता को खत्म करने का ऐलान किया था। हालांकि, CDC ने लोगों से अपील की थी कि वे सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते वक्त या अस्पताल जाते समय मास्क का इस्तेमाल करें।

दरअसल, अमेरिका में पिछले कई दिनों से कोरोना के नए केसों में तेजी देखी जा रही है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 61,581 नए केस आए हैं। यह बीते दिन दुनिया के किसा भी देश में मिले संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

ब्रिटेन में घटने लगे मामले
ब्रिटेन में पिछले 7 दिनों से कोरोना के मामले घट रहे हैं। हफ्ते दर हफ्ते इसमें 21.5% गिरावट देखी जा रही है। ब्रिटेन में 17 जुलाई को 54,674 नए मरीज मिले थे। जबकि 26 जुलाई को 24,950 और 27 जुलाई को 23,511 नए मरीज मिले। विशेषज्ञ भी इससे चौंक गए हैं। हालांकि, अस्पतालों में भर्ती मरीज 27% और मौतें 50% बढ़ी हैं। इसलिए विशेषज्ञ ये सवाल भी कर रहे हैं कि जब संक्रमण घट रहा है, तब अस्पतालों में भर्ती भी घटनी चाहिए।

फाइजर और एस्ट्राजेनेका पर लैसेंट की स्टडी
फाइजर और एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के 6 हफ्ते बाद शरीर से एंटीबॉडी का लेवल कम होने लगता है। 10 हफ्ते बाद यह 50% तक पहुंच जाता है। लैंसेट जनरल में प्रकाशित एक स्टडी में यह दावा किया गया है। रिसर्चर्स के मुताबिक, यह स्टडी 18 साल और इससे ज्यादा उम्र के 600 लोगों पर किया गया। इसमें पुरानी बीमारी वालों समेत महिलाओं और पुरुषों को शामिल किया गया। भारत में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को कोवीशील्ड नाम से सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में बनाया जा रहा है।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुएअमेरिका35,353,923627,35129,571,434भारत31,484,605422,05430,663,147ब्राजील19,749,073551,90618,466,822रूस6,172,812155,3805,526,950फ्रांस6,026,115111,6955,682,970ब्रिटेन5,745,526129,3034,470,224तुर्की5,638,17851,0485,433,841अर्जेंटीना4,875,927104,3524,519,922कोलंबिया4,747,775119,4824,526,917स्पेन4,368,45381,3233,701,195

(ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक हैं)

Related Articles

Back to top button