कोरोना मरीजों की मौत से दहला दिल्‍ली का दिल, 3 दिन में 1057 शवों का अंतिम संस्‍कार

नई दिल्‍ली. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है. इस वजह से अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) ने 6 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) लगा रखा है, लेकिन इसके बाद भी कोरोना वायरस के आंकड़े लगातार 24 हजार के आसपास दर्ज हो रहे हैं. जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी दहशत पैदा कर रहा है. इस बीच दिल्‍ली के तीनों नगर निगम के मुताबिक, पिछले तीन दिन में 1,057 लोगों का अंमित संस्‍कार (Corona Death In Delhi) हुआ है, जोकि बेहद डरावना है. भाजपा शासित तीनों नगर निगमों के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्‍ली में 18 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच हर रोज लगभग 352 शवों को अंतिम संस्‍कार किया गया है. बता दें कि तीनों नगर निगम के 9 क्षेत्रों में 21 श्मशान और कब्रिस्‍तान हैं.

तीनों नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार, 18 अप्रैल को 290 अंतिम संस्कार (273 दाह संस्कार और 17 दफन), 19 अप्रैल को 357 अंतिम संस्कार ( 334 दाह संस्कार और 23 दफन) और 20 अप्रैल को 410 अंतिम संस्‍कार ( 391 दाह संस्‍कार और 19 दफन) किया गया है.

इस दौरान दिल्ली के निगामबोध घाट पर सबसे अधिक 208 लोगों का दाह संस्‍कार किया गया. जबकि 185 दाह संस्‍कार के साथ पंजाबी बाग श्मशान दूसरे नंबर पर रहा. वहीं, इस दौरा आईटीओ फ़िरोजशाह कोटला मुस्लिम कबिस्‍तान में सबसे अधिक 22 और मंगोलपुरी क्रिश्चियन ग्राउंड 17 लोगों को दफनाया गया है.

भाजपा ने लगाया से आरोप
इस बीच दिल्‍ली भाजपा के प्रवक्‍ता हरीश खुराना ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़ों को छिपाने का आरोप लगाया है. इसके साथ खुराना ने कहा कि एक तरफ केजरीवाल सरकार कोविड इमरजेंसी में पारदर्शिता की बात कर रही है और दूसरी तरफ मौतों के आंकड़े कम दिए जा रहे हैं. जबकि दिल्‍ली सरकार के मुताबिक, 18 से 20 अप्रैल के बीच 678 मौतें हुई हैं, जिसमें से 18 अप्रैल को 161, 19 अप्रैल को 240 और 20 अप्रैल का 277 का रिकॉर्ड दर्ज है.

दिल्‍ली में कोरोना बेकाबू
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 24638 नए मामले सामने आए हैं और 249 लोगों की मौत हुई है. अब दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 9,30, 179 हो गई है. इनमें से 83, 19, 28 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, कोरोना से अब तक 12, 887 लोगों की मौत हो चुकी है. अगर पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह आंकड़ा लगातार 31.28 प्रतिशत तक बना हुआ है. दिल्ली में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 85, 364 हैं.

Related Articles

Back to top button