Delhi-UP Border पर भारी सुरक्षा बल तैनात, क्रिसमस के लिए एडवाइजरी जारी..

नई दिल्ली : नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) का विरोध कर रहे किसानों का आज दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border) पर 30वां दिन हैं। किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं वहीं इस धरने के कारण दिल्ली के कई बॉर्डर बंद है, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच दिल्ली यूपी बॉर्डर पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।

क्रिसमस के बाद से लंबी छुट्टियां हैं और न्यू ईयर पर बाहर जाने का प्लान है लेकिन असमंजस है कि क्या दिल्ली के बाहर जाने के रास्ते खुले हैं या नहीं। ट्रैफिक पुलिस ने अपने एडवाइजरी में कहा है कि लोगों को शहर में जाम और दिल्ली से बाहर आने जाने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसके लिए कई रूट बनाए गए हैं।

हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि रूट लंबे हैं और कुछ समय ज्यादा लगेगा, लेकिन आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। बता दें कि किसान आंदोलन के चलते टीकरी, सिंघू, गाजीपुर, सबोली और नोएडा के चीला बॉर्डर बंद है।

Related Articles

Back to top button