दिल्ली: CM केजरीवाल पर कमेंट करना छात्र को पड़ा भारी, विश्वविद्यालय ने लगाया जुर्माना

नई दिल्ली. आंबेडकर विश्वविद्यालय (Ambedkar University) के अंतिम वर्ष के एक छात्र पर पिछले साल दिसंबर में वार्षिक दीक्षांत समारोह (Convocation) के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के खिलाफ ऑनलाइन ‘अप्रिय टिप्पणी’ करने के आरोप में 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. विश्वविद्यालय ने पिछले साल 23 दिसंबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया था और केजरीवाल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी ने यूट्यूब के चैट रूम का इस्तेमाल करते हुए कार्यक्रम में बाधा डालने का प्रयास किया था.

विश्वविद्यालय ने कहा कि विद्यार्थी द्वारा की गई टिप्पणी आपत्तिनजनक और अप्रिय थी तथा ऐसी टिप्पणी विश्वविद्यालय के मूल्यों के खिलाफ है. वहीं, वाम छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) का कहना है कि छात्र ने फीस वृद्धि और आरक्षण नीति लागू करने में ख़ामियों को लेकर ‘ऑनलाइन विरोध दर्ज कराया था’ जिसको लेकर उस पर जुर्माना लगाया गया.

Related Articles

Back to top button