सोना खरीदने वाले मुखिया को ले गयी दिल्ली पुलिस, जाने क्या है पूरा मामला

गिरिडीह , चोरी का सोना खरीदने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरिडीह के जमुआ के तारा पंचायत के मुखिया दिनेश मंडल को तारा के चुंगलो गांव से गिरफ्तार किया है । गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के वसंत विहार थाना पुलिस मुखिया को लेकर सदर अस्पताल पहुंची। वहां मेडिकल जांच के बाद आरोपित मुखिया को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गयी।

सोना चोरी के इस मामले में अब तक चार आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है । इसमें ढाई किलो सोने की चोरी करने वाला जमुआ के पोबी गांव निवासी अनिल राम भी शामिल है। अनिल की निशानदेही पर ही दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तार अनिल राम समेत तीनों के पास से नौ सौ ग्राम सोना बरामद हुआ है ।

विदित हो कि वसंत विहार के जेवर कारोबारी महेश गुप्ता के जेवर शोरूम में पोबी गांव ( जिला गिरिडीह ) निवासी अनिल राम बतौर कर्मचारी काम करता था । काम के दौरान ही अनिल राम ने इसी साल फरवरी माह में महेश गुप्ता के शोरूम से ढाई किलो सोने की चोरी की थी।

Related Articles

Back to top button