संसद भवन के पास महिला सांसद से चेन स्नैचिंग, सुबह 6 बजे सोने की चेन खींचकर भाग गए बदमाश !

देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। सोमवार सुबह संसद भवन से कुछ ही दूरी पर तमिलनाडु की महिला सांसद आर. सुधा के साथ चेन स्नैचिंग की घटना ने सनसनी फैला दी है। यह वारदात तब हुई जब सांसद मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं।
संसद सत्र के दौरान सुरक्षा के दावों की खुली पोल
गौरतलब है कि इन दिनों संसद का मानसून सत्र चल रहा है और चाणक्यपुरी इलाका हाई-सिक्योरिटी ज़ोन में आता है। इसके बावजूद संसद भवन से कुछ ही दूर इस तरह की आपराधिक वारदात होना दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही को उजागर करता है। यह वही इलाका है जहां तमाम केंद्रीय मंत्री, सांसद और विदेशी राजनयिक निवास करते हैं।
सुबह 6 बजे हुई वारदात, बाइक सवार बदमाश फरार
जानकारी के अनुसार, सांसद आर. सुधा सुबह 6 बजे चाणक्यपुरी इलाके में स्थित तमिलनाडु भवन से मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं। उसी दौरान बाइक पर सवार एक अज्ञात बदमाश उनकी ओर बढ़ा और झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया। घटना के बाद सांसद ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
एक साल से तमिलनाडु भवन में रह रही हैं सांसद सुधा
आर. सुधा पिछले एक साल से दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित तमिलनाडु भवन में रह रही हैं। दिल्ली में यह उनका स्थायी ठिकाना है जब भी संसद सत्र के दौरान उन्हें राजधानी में रुकना होता है। उनका कहना है कि मॉर्निंग वॉक के लिए वे नियमित रूप से बाहर निकलती हैं, लेकिन इस तरह की घटना पहली बार हुई है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
दिल्ली पुलिस ने सांसद की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि अभी तक किसी भी संदिग्ध की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
वीआईपी इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
चाणक्यपुरी जैसे अति-संवेदनशील इलाके में जब सांसद तक सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल उठना लाज़िमी है। यह घटना न केवल दिल्ली पुलिस के दावों की पोल खोलती है बल्कि यह भी दर्शाती है कि राजधानी में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं।