गरीबों को 10 किलो फ्री राशन देगी दिल्ली सरकार, केजरीवाल ने किए ये 4 बड़े ऐलान

नई दिल्ली. कोरोना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चार बड़े ऐलान किए. उन्होंने कहा कि कोरोना में आम आदमी को चारों तरफ से मार पड़ रही है. लोगों के रोजगार खत्म हो गए हैं. बहुत लोग ऐसे हैं जिन्हें खाने की दिक्कत हो रही है. बहुत लोगों के घर कमाने वालों की मौत हो गई. कोई कमाने वाला नहीं बचा. कई बुजुर्ग ऐसे हैं जिनके कमाने वाले बच्चे गए.

किस तरह हम लोगों की समस्याओं को दूर कर सकें. ऐसे में हम आज चार घोषणाएं करने जा रहे हैं.

1. 72 लाख लोगों के पास राशन कार्ड हैंं, जिन्हें सरकार राशन देती है. 5 किलो राशन देती है तो थोड़े बहुत पैसे लेते हैं, इस महीने फ्री दिया जा रहा है. 10 किलो फ्री राशन मिलेगा, जिसमें 5 किलो राशन केंद्र दे रहा है. जिनका राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी दिल्ली सरकार राशन देने जा रही है. जो लोग गरीब हैं, उन्हें राशन दिया जाएगा. दो चार दिन में ये लागू हो जाएगा. जो कहेगा मैं गरीब हूं, उसे राशन दिया जाएगा.

2. जिन्होंने कोरोना की वजह से अपनो को खोया है, उन्हें 50 हजार का मुआवजा मिलेगा.
3. ऐसे कई परिवार है जिनके यहां कमाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई है. उन्हें 50 हजार रुपये के अलावा 2500 रुपये पेंशन दिया जाएगा.

4. ऐसे बच्चे जिनके दोनों माता-पिता की मौत हो गई या जिनके माता और पिता में से कोई पहले मौत हो गई थी और उनमें से एक की मौत कोरोना की वजह से हो गई है. ऐसे हर बच्चे को 25 साल तक 2500 रुपये तक दिया जायेगा. इनकी शिक्षा भी मुफ्त दी जाएगी.

केजरीवाल ने कहा कि 4-5 दिन के अंदर मैंने, मंत्रियों और अफसरों ने बैठकर इस पर मंथन किया. हमने देखा कहां-कहां से पैसा बचा सकते हैं. उनमें से पैसा निकालकर इन योजनाओ को लेकर आए हैं.

Related Articles

Back to top button