दिल्ली सरकार ने की Oxygen Express ट्रेन की मांग, रेलवे ने कही ये बात

नई दिल्ली. कोरोना के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी से जूझते दिल्ली के अस्पतालों को संकट से निकालने और मरीजों की जान बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत दिल्ली सरकार ने रेलवे से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन भेजने की मांग की थी. इसके बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमेन ने बताया कि हमें अभी उनकी ये मांग मिली है और हमने उन्हें ऑक्सीजन को ले जाने वाले ट्रक तैयार करने के लिए कहा है. हम जल्द से जल्द आपूर्ति करने की कोशिश करेंगे. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने जानकारी दी कि दिल्ली की ऑक्सीजन की आपूर्ति राउरकेला, आंध्रप्रदेश के अंगुल और ओडिशा से पूरी होने की कोशिश है. साथ ही उन्होंने बताया कि हर ऑक्सीजन एक्सप्रेस में 16 टन ऑक्सीजन आ सकती है.

दिल्ली के ऑक्सीजन सप्लाई का हाल खराब है. यहां पर कुछ अस्पताल तो ऐसे हैं जहां पर ऑक्सीजन खत्म हो चुकी है या कुछ घंटों की बाकि है. ऐसे में कोरोना मरीजों के साथ ही अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की जान खतरे में है. डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन किसी तरह से मरीजों को ऑक्सीजन देकर उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button