आज झांसी आएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, इस पर्व की करेंगे शुरुआत

झांसी. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) बुधवार को झांसी (Jhansi) दौरे पर रहेंगे. वह यहां रानी लक्ष्मीबाई (Rani Lakshmibai) की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय जलसा पर्व व सेना की शस्त्र प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे. रक्षामंत्री के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी आज झांसी में मौजूद रहेंगे. वे यहां प्रधानमंत्री के दौरे की समीक्षा करेंगे. गौरतलब है कि जलसा पर्व में 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. बता दें कि योगी सरकार रानी लक्ष्मीबाई की जयंती को बड़े पैमाने पर मनाने जा रही है. रक्षा मंत्री बुधवार को सुबह 11 बजे झांसी कैंट में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. 11.30 बजे मुक्ताकाशी मंच पर रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर आयोजित तीन दिवसीय जलसा पर्व का शुभारंभ करेंगे. दोपहर12.30 बजे हाथी ग्राउंड पहुंचकर सेना की शस्त्र प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे. दोपहर पौने तीन बजे दतिया पहुंचकर मां पीतांबरा के दर्शन करेंगे. वहां से लौटकर दोपहर 3.35 बजे वह झोकनबाग गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे. यहां से वह झांसी कैंट पहुंचकर शाम 4.20 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे. उधर मुख्यमंत्री दोपहर 1.15 बजे महोबा से झांसी आएंगे. हवाई पट्टी से किले पर पहुंचेंगे. यहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के बाद सर्किट हाउस आ जाएंगे. दोपहर 2.35 बजे आयुक्त सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर पीएम के कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे. दोपहर 3.40 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

Related Articles

Back to top button