दारा सिंह चौहान सपा में हुए शामिल, BJP पर लगाए ये गंभीर आरोप

दारा सिंह चौहान ने कहा- भाजपाा गुलाम बनाने की कर रही कोशिश

लखनऊ: यूपी विधानसभा के कुछ दिन ही बचे हैं। ऐसे में दलबदल का सिलसिला लगातार जारी हैं। वहीं योगी सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) रविवार को अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हो गए।  सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दारा सिंह चौहान को पार्टी में आधिकारिक रूप से शामिल कराया. दारा सिंह चौहान के साथ योगेंद्र चौहान, शारदा, मोहन चौहान, बृजभान चौहान, बाग सिंह चौहान, डीपी सिंह चौहान, उग्र सेन चौहान, विभूति चौहान, सुरेश राम, देवेंद्र चौहान, सूर्यनाथ चौहान, रविन्द्र गुप्ता, संतोष चौहान समेत कई अन्य नेताओं ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों के लिए भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की पहली सूची जारी होने के बाद शनिवार को समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन ने भी अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में रालोद के सात प्रत्याशियों के नाम हैं। यूपी चुनाव में सपा के साथ गठबंधन करके मैदान में उतरी आरएलडी इस दूसरी लिस्ट के साथ अब तक कुल 26 प्रत्याशियों के नाम जारी कर चुकी है। वहीं सपा-आरएलडी गठबंधन ने अब तक 36 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button