आगरा में डबल मर्डर से सनसनी: दो जिगरी दोस्तों को सरेआम काट डाला, 150 मीटर दूर मिली बाइक.. कातिल कौन ?

आगरा के किरावली क्षेत्र स्थित अरदाया गांव में रविवार रात से सोमवार सुबह तक दो जिगरी दोस्तों—नेत्रपाल (लालाराम के बेटे) और कृष्णपाल (चंद्रभान के पुत्र)—के शव खेतों में पड़े मिले। दोनों की धारदार हथियारों से निर्ममता से हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।

घटना का स्थल एवं समय

शुरूआती जानकारी के अनुसार, दोनों दोस्त रविवार रात को बाइक से खेत की ओर निकले थे, लेकिन घरवालों से कोई संपर्क नहीं हुआ।

सोमवार सुबह धनौली माइनर की पटरी के पास, खेतों में उनके शव बरामद हुए: पहले नेत्रपाल का शव कूड़े के ढेर के पास, फिर उसके करीब कृष्णपाल का शव मिला।

तीनों शवों का पुलिस ने घटनास्थल पर ही कब्जा करके पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया।

बाइक व साक्ष्य

दोनों युवकों की बाइक घटना स्थल से लगभग 150 मीटर दूर सड़क किनारे खड़ी मिली। पुलिस ने इसे महत्वपूर्ण सुराग माना है, क्योंकि बाइक से हत्या स्थल तक संबंध स्थापित हो सकते हैं।

ग्रामीणों ने किया हंगामा

हत्या की सूचना मिलते ही इलाके के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और अछनेरा थाना घेरकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान डीसीपी अतुल शर्मा, एसीपी गौरव सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे और मामले की मॉनीटरिंग शुरू कर दी।

पुलिस जांच और संभावित कारण

पुलिस ने हत्या को रंजिश-आधारित बताते हुए किसी करीबी की हिस्सेदारी की संभावना जताई है।

सूत्रों के अनुसार, घटना की जांच टीम जिले के सभी CCTV, मोबाइल लोकेशन, और बाइक के रास्ते की पड़ताल कर रही है।

साथ ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से शरीर पर फैले वारों की संख्या व दिशा का विश्लेषण किया जा रहा है।

एफआईआर और आगे की कार्रवाई

अछनेरा थाना में हत्या का मामला दर्ज करते हुए फर्स्ट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट (एफआईआर) उलझी हुई हुई है।

पुलिस ने बेहतर फोरेंसिक जांच एवं साक्ष्य-संग्रह के लिए टीम गठित की है।

साथ ही इलाके के वाहनों, तमाम संभावित आरोपी और ग्रामीणों से पूछताछ जारी है।

किरावली क्षेत्र में दो युवा दोस्तों की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके में डर और आक्रोश फैला दिया है। ग्रामीणों की भारी मौजूदगी से प्रशासन पर दबाव है और पुलिस जाँच तेज़ कर रही है।
आगरा पुलिस ने हत्या को व्यक्तिगत रंजिश बताया है, लेकिन साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही अज्ञात आरोपी तक पहुंचने की पुरजोर कोशिश कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button