BJP सांसद अर्जुन सिंह के घर पर फेंके गए देसी बम, पार्टी ने टीएमसी पर लगाए आरोप

कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में होने में उपचुनाव (By-election) को अब कुछ ही दिन का समय बचा है और एक बार फिर राज्‍य की कानून व्‍यवस्‍था (law and order) बिगड़ती दिख रही है. बुधवार को पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह (Arjun Singh) के घर के बाहर जोरदार बम धमाका हुआ.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोलकाता के पास स्थित भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर पर बुधवार सुबह तीन बम फेंके गए, जिससे उनके घर का लोहे का गेट क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इस बम धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस मामले में टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हमलावर संभवत: बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से हैं.

जानकारी के मुताबिक बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर बाहर उस वक्‍त हमला किया गया जिस समय सांसद घर पर मौजूद नहीं थे. हालांकि उस वक्‍त उनके परिवार के सभी सदस्‍य घर के अंदर ही मौजूद थे. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटवी फुटेज के जरिए हमलावरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Related Articles

Back to top button