मुज़फ्फरनगर सभी 6 विधान सभाओं में मतगणना शुरू, लगभग एक घंटा देरी से शुरू हुई मतगणना

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 7 चरणों में वोटिंग हुई. अब राजनीतिक दलों के साथ ही आम लोगों को भी जनता-जनार्दन के फैसले (UP Election Result) का इंतजार है. प्रदेश के दर्जनों मतदान केंद्र (Voting Center) पर गुरुवार सुबह 8 बजे से मतगणना (Uttar Pradesh Election Counting) की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस बार का चुनाव कई मायने में अलग रहा है. कई गठबंधन टूटे तो कई नए चुनावी गठजोड़ भी बने. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. इस बार समाजवादी पार्टी ने राष्‍ट्रीय लोकदल के साथ ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी है. वहीं, मायावती (Mayawati) की बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी इस बार अकेले ही चुनाव लड़ा है. आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के चुनाव मैदान में उतरने से दलित वोट (Dalit Vote) को लेकर भी नया समीकरण बनने की संभावना जताई जा रही है. इसे अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी इस बार कई सीटों पर अपने उम्‍मीदवार उतारे हैं. ओवैसी की पार्टी ने खासकर पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में आने वाली सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं.

मुज़फ्फरनगर सभी 6 विधान सभाओं में मतगणना शुरू, लगभग एक घंटा देरी से शुरू हुई मतगणना।

Related Articles

Back to top button