टूटी हुई सड़कों को लेकर पार्षदों ने जल निगम का किया घेराव

सहारनपुर – नगर निगम द्वारा उखाड़ी गई सड़कों को ठीक कराने की मांग को लेकर पार्षदो ने जल निगम कार्यालय घेरा, सड़के ठीक नहीं होने तक भूख हड़ताल की दी है चेतावनी, सांसद और विधायक पर भी लगाए गंभीर आरोप नगर निगम में स्मार्ट सिटी के नाम पर हो गए भ्रष्टाचार के विरोध में वरिष्ठ पार्षद इमरान सैफी एवं हाजी गुलशेर के नेतृत्व में पार्षदों ने नगर निगम के जल निगम कार्यालय का किया घेराव। धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर की नारेबाजी। पार्षदों का आरोप है कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सिविल लाइन डालने को लेकर जल निगम द्वारा उखड़ी गई सड़कों को ठीक नहीं कराने से हर रोज बढ़ रहे हैं हादसे, वरिष्ठ पार्षद मोहम्मद गुलशेर ओर पार्षद चौधरी शहजाद ने निगम के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि सड़के फटी होने के चलते लोगों को सड़कों से गुजारना मुश्किल हो गया है। पार्षद गुलशेर ने जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सड़के ठीक कराने के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि यहां तक सांसद और विधायक भी नहीं उठा रहे हैं जनता की आवाज, गुस्साए पार्षद प्रतिनिधि मंडल ने उखाड़ी गई सड़कें ठीक नहीं होने तक जल निगम कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना एवं भूख हड़ताल की चेतावनी दी है

Related Articles

Back to top button