जल्द आ सकती है कोरोना की वक्सीन, वितरण के लिए ADB ने आवंटित किए 2.03 करोड़ डॉलर

नई दिल्‍ली : कोरोना वायरस का टीका मुहैया कराने के लिए एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) (एडीबी) ने अपने सदस्य विकासशील देशों को 2.03 करोड़ डॉलर आवंटित किए हैं। ADB ने कहा कि हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कोविड-19 वैक्सीन का वितरण समानता वाला तथा प्रभावी तरीके से हो।

ADB ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि विकासशील सदस्य देशों को ये कोष कोरोना वैक्सीन से संबंधित स्वास्थ्य प्रणाली के आकलन और इसे लोगों तक सुरक्षित तरीके से पहुंचाने की तैयारियों के लिए उपलब्ध होगा। ज्ञात है कि कोरोना महामारी एक बार फिर से अपना पैर पसारने लगा है।

ADB के महानिदेशक (सतत विकास एवं जलवायु परिवर्तन विभाग) वूचांग उम (Wuchang Um) ने कहा कि ‘एशिया और प्रशांत ने बहुत हद तक कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए अच्छा काम किया है। अब इसके टीके को सुरक्षित, दक्ष, समानता वाले तरीके से उपलब्ध कराना इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अगला मोर्चा है। उन्होंने कहा कि तकनीकी सहयोग के जरिए नवोन्मेषी शीत श्रृंखला और वैक्सीन की निगरानी करने वाली प्रौद्योगिकियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button