कोरोना के मरीजों को नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी,आज से चालू होगा ऑक्सीजन प्लांट

सहारनपुर। लगातार बढ़ रही कोरोना महामारी के कारण देश के कई शहरों में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है।कोरोना की बीमारी फैलने और ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ने के बीच सहारनपुर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर आयी है। अंबाला रोड के पिलखनी स्थित शेखुल हिंद मौलाना महमूद-उल-हसन मेडिकल कालेज में आक्सीजन प्लांट लगने जा रहा है। ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जाने पर कोरोना प्रभावितों को राहत मिलेगी। समय पर आक्सीजन उपलब्ध होने से कोरोना पेशंट्स की जान बचाई जा सकेगी। गौरतलब कि देश में आयी कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है और नौजवानों तक को अपनी चपेट में ले रही है। जनपद में हर रोज दो से तीन लोगों की मौत कोरोना से हो रही है। कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए प्रशासन ने ठोस कदम उठाया है।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज डेडीकेटेड कॉविड हॉस्पिटल है वहां पर हम लोगों ने 300 बेड मैं से 60 बेड आईसीयू के बेड है इस समय ऑक्सीजन की खपत वहां पर बढ़ गई है ऑक्सीजन का एक टैंक स्थापित किया है उस टैंक से अब हम लोग वहां पर ऑक्सीजन सप्लाई करने का प्रयास कर रहे हैं हम लोगों को पूरी उम्मीद है की आज शाम से हम लोग इस टैंक से जो ऑक्सीजन की आपूर्ति है उसको हम लोग प्रारंभ करा देंगे इसको करने से करीब 260 सिलेंडर ऑक्सीजन की आपूर्ति करते हैं वो हम लोग 1 किलो लीटर टैंक से आपूर्ति करा लेंगे! इससे जो हमारे ऑक्सीजन सिलेंडर बचेंगे उसको हम दूसरी जगह जैसे शिफ्ट करा देंगे जैसे फतेहपुर है वहां पर भी 200 बेड की सुविधा है और इन सब सुविधाओं को बनाने में और जिससे हम ऑक्सीजन की बचत करेंगे उसमें हम इन ऑक्सीजन को उपयोग करेंगे

Related Articles

Back to top button