कोरोना बढ़ा रहा देश की टेंशन, 24 घंटे में आए 36083 केस, 493 की मौत

नई दिल्‍ली. देश में तेजी से बढ़ते कोरोना (Corona) संक्रमण के मामलों को देखने के बाद तीसरी लहर (Third Wave) के संकेत अभी से दिखाई देने लगे हैं. हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 35 हजार के ऊपर दिखाई पड़ रही है. देश के कई राज्‍यों में तो स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 36 हजार 83 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 493 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 21 लाख 92 हजार 576 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 85 हजार 336 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 13 लाख 76 हजार 15 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 31 हजार 225 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 54,38,46,290 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 73,50,553 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

Related Articles

Back to top button